लखनऊ - देहरादून वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ यूपी की राजधानी लखनऊ और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच आज से वंदे भारत ट्रेन शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई और ट्रेन का शुभारंभ किया। अब सप्ताह में छह दिन चलने वाली लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 20 मिनट में यह सफर पूरा करेगी जबकि अन्य ट्रेन यही दूरी तय करने में करीब 11 से 12 घंटे लेती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने पीछे 10 सालों में एक से बढ़कर एक सौगातें दी हैं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सर्वे ऑफ इण्डिया स्टेडियम हाथीबड़कला देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए राज्य पशुधन मिशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को चेक वितरण किए। उन्होंने आंचल ब्राण्ड के तहत आंचल शहद एवं आंचल इनामी योजना का भी शुभारम्भ किया मुरादाबाद रेल मंडल के यात्रियों को आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई इस बार यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन देहरादून से लखनऊ के लिए चलेगी। मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर इसका ठहराव रहेगा। आज वी सी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम ट्रेन यात्रियों को जल्दी पहुंचाने के साथ-साथ एक बहुत बड़ी सौगात मिली है और जिस तरह से आज आप देख सकते हैं कि देश में खासकर अयोध्या में राम मंदिर के बनने के बाद हमने लगभग 300 से ज्यादा ट्रेन है अयोध्या के लिए चलाई है रूड़की के खंजरपुर गाँव के सरकारी स्कूल से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है l सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर 13 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में गाँव के ग्रामीणों ने पहले तो स्कूल के बाहर जमकर हंगामा काटा जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शिक्षक को कोतवाली लेकर आ गई और पुलिस शिक्षक से पूछताछ में जुट गई l वही छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनके द्वारा कोतवाली में तहरीर दे दी गई है l कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर बीजेपी को आड़े हाथों लिया करन माहरा ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने आज तक भारत के संविधान को स्वीकार नहीं किया हैकहां कि दूसरी तरफ भाजपा सांसद बयान दे रहे हैं कि हमें 400 सीटें चाहिए ताकि हम संविधान को बदल सकेयह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैवहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के 23–24 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज बीजेपी माफ कर चुकी है साथ ही आज जिस तरह से देश की सरकारी संस्थाओं को लगातार प्राईविटाईजेशन किया जा रहा है जिससे मध्यम वर्ग के लोगों के सामने संकट पैदा होने लगा है भाजपा ने लोकसभा चुनाव अभियान को आगे बढ़ाते हुए आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान में एलईडी वाहनों पत्र पेटिकाओं जनसंपर्क नमों एप एवं मिस्ड कॉल के माध्यम से मिलने वाले सुझावों के आधार पर चुनाव संकल्प पत्र तैयार होगा। भाजपा का यह अभियान पूरे प्रदेश भर में लोकसभा चुनावों तक चलेगा इसमें आने वाले सुझावों को पार्टी चुनाव संकल्प पत्र में शामिल करेगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा तैयार किया जा रहे हैं संकल्प पत्र में आम जनता की सहभागिता जरूरी है जिसको लेकर पूरे प्रदेश भर में एक अभियान के तहत आम जनता से सुझाव लेने का काम किया जा रहा है