Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Mar-2024

जबलपुर में करीब 3 साल से नर्सिंग स्टूडेंट्स की परीक्षाएं नहीं हो रही है। जिसके चलते आज सैकड़ो स्टूडेंट्स ने मेडिकल यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया। स्टूडेंट्स का हंगामा बढ़ता देख गढ़ा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्टूडेंट्स का आरोप हैं यूनिवर्सिटी चार सालों से परीक्षाएं नहीं कर रहा है जिसके चलते उनका भविष्य अंधकार में चला गया है। जबलपुर में केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद् एमपी पावर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड के तत्वाधान में 12 और 13 मार्च को तरंग प्रेक्षागृह में बाड़ी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 45 वीं अखिल भारतीय विद्युत् क्रीड़ा नियंत्रण मंडल की शरीर सौष्ठव एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत की विभिन्न विद्युत् कंपनियों के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। जबलपुर के पुलिस कन्ट्रोल रूम में आगामी त्योहारों और लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने शांति समिति की बैठक आयोजित की जिसमे शहर के गणमान्य नागरिकराजनैतिक पार्टी के सदस्य एवं समस्त धर्म के गणमान्य लोग शामिल हुए।इस दौरान आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराए जाने बैठक में चर्चाएं हुई. आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सोमवार की रात जबलपुर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना ओमती लार्डगंज कोतवाली और हनुमानताल के संवेदनशील क्षेत्रो में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 2018 में आयुष्मान भारत योजना के नाम से इसे शुरू किया गया। आयुष्मान भारत योजना का लाभ मरीज शासकीय और निजी अस्पताल में बिना किसी शुल्क के ले सकता है। जबलपुर में दो गंभीर आदिवासी मरीज के साथ निजी अस्पताल द्वारा 80 हज़ार रुपये बसूलने व मनमानी का मामला सामने आया है जिसके बाद मरीज का परिवार होने पैसे वापस पाने के लिए शासन से गुहार लगा रहा है. वहीं आदिवासी उत्थान महासंघ इसकी जांच की मांग कर रहा है।