रायसेन में बेकाबू ट्रक ने बारातियों को कुचला 5 की मौत 25 घायल मध्य प्रदेश के रायसेन में सोमवार की रात को एक बेकाबू ट्रक बारातियों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इस हादसे में अभी तक 5 लोगों की मौत वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बाराती सड़क के किनारे डांस कर रहे थे तभी ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया । इस घटना की तस्वीरें विचलित कर देने वाली हैं।इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल रायसेन और सुल्तानपुर के अस्पताल ले जाया गया। जहाँ घायलों का इलाज़ चल रहा है. भोजशाला में भी सर्वे करेगी एएसआई : मप्र हाई कोर्ट मप्र हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने सोमवार 11 मार्च को भोजशाला परिसर के सर्वे को लेकर आदेश जारी किए हैं। इंदौर बेंच ने कहा कि धार स्थित भोजशाला परिसर का ज्ञानवापी की तरह नए सिरे से सर्वे किया जाएगा। कोर्ट ने आर्कियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को 6 सप्ताह के अंदर सर्वे पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। हाई कोर्ट ने 19 फरवरी 2024 को इस मामले की सुनवाई की थी। छिंदवाड़ा से कमलनाथ या नकुल जल्द होगा ऐलान आगामी लोकसभा को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत गर्मागई है. राजनीतिक गलियारों में प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट को लेकर सुर्खियां तेज़ है. सूत्रों के अनुसारमध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से ही वर्तमान सांसद नकुलनाथ को दोबारा इस सीट से कांग्रेस का टिकट दिया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लग गई है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। MP को मिली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह मध्य प्रदेश में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस से शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर देशभर में 10 नई वंदे भारत को रवाना किया। मप्र में यह ट्रेन खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक जाएगी। ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में खजुराहो रेलवे स्टेशन पर सांसद वीडी शर्मा भी उपस्थित थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2023 में एक वंदेभारत व जून 2023 में दो वनडे भारत ट्रैन को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना की थी. MP के 25 शहरों में सामान्य से ज्यादा टेम्प्रेचर मध्य प्रदेश के 25 से ज्यादा शहरों में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है। इनमें भोपाल इंदौर और जबलपुर भी शामिल हैं। वहीं नर्मदापुरम सिवनी और मंडला सबसे गर्म हैं। सोमवार को इन जगहों का पारा 36 डिग्री के ऊपर रहा 19 शहरों में टेम्प्रेचर 34 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी गर्मी का असर रहेगा 2 दिन बाद बादल छाने का अनुमान है।