राज्य
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राजभवन जाकर इस्तीफा दे दिया है. कुछ घंटे पहले ही सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने गठबंधन तोड़ने की मंशा जाहिर कर दी थी. 48 घंटे में हरियाणा में तेजी से घटनाक्रम बदले हैं. दो दिन पहले अचानक हरियाणा के एक भाजपा सांसद का इस्तीफा हुआ था और आज भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के साथ ही हरियाणा की सियासी तस्वीर वदल गयी है. कल गुरुग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम खट्टर की तारीफ कर रहे थे और आज दोपहर 11.35 बजे मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया।