गहमा गहमी के बीच 30 प्रस्तावों को लेकर नपा परिषद की हुई बैठक कुछ प्रस्तावों पर नहीं बनी सहमति शहर विकास के लिये करीब 156 करोड़ 40 लाख का हुआ बजट पेश 3500 रुपये की दूषित और एक्सपायरी डेट वाली खाद्य सामग्री नष्ट की बस स्टैण्ड आखर मैदान में गाय बछड़ा की प्रतिमा लगाने किया भूमिपूजन आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी आचार संहिता लगने की संभावना को देखते हुये 11 मार्च को बालाघाट नपा परिषद की बैठक शहर विकास को लेकर बजट पेश के करने के पूर्व सुबह 10 बजे से नपा सभागार में प्रारंभ हुई। जिसमें 30 प्रस्तावों को शामिल किया गया था। यह बैठक काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुई। जिसमें 30 प्रस्तावों में कुछ प्रस्तावों में विसंगति होने पर सहमति नहीं बन पाई और उन्हें आगामी परिषद की बैठक में सुधार कर शामिल करने निर्णय लिया गया। नपा परिषद की बैठक संपन्न होने बाद भोजन अवकाश के बाद शहर विकास को लेकर पेश किये जाने वाले 156 करोड़ 40 लाख 8410 रूपये के बजट को लेकर बैठक प्रारंभ हुई। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादितए बालाघाट अंतर्गत 126 पैक्स समितियों में ऋणी सदस्यों से वसूली के लिए सघन अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही नियमानुसार करें। ११ मार्च को डा गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर और बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आयोजित वीसी के माध्यम से बैंक सीईओ आर सी पटले द्वारा शाखा प्रबंधकोंए सुपर वाइजर संस्था प्रबंधकों को निर्देश दिए गए। पटले ने निर्देशित किया कि रबी उपार्जन के अंतर्गत गेहूं चना के पंजीयन सदस्यों की नियमानुसार ऋण की प्रविष्टि करे तथा पैक्स आनलाइन की प्रकिया के तहत जारी दिशा निर्देशों का समय सीमा में पालन करना सुनिश्चित करे। इसके अलावा ऋण वितरण के लक्ष्य रिकवरी अमानत संग्रहण मध्यम कालीन ऋण प्रकरण के अलावा अन्य बैंकिग विषय पर विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में रविवार को मिलावटी खाद्य पदार्थो पर प्रभावी कार्रवाई किरनापुर बाजार में की गई। इस कार्रवाई में दूषित और एक्सपायरी डेट वाले चिली सॉसए विनेगरए अचारए टोस्ट बिस्किट सोन पापड़ी और श्रीखंड नष्ट कराया गया। जांच में पाया गया कि लगभग 5 किलो के विभिन्न खाद्य पदार्थ जिनकी बाजार कीमत लगभग 3500 रुपये है। दल द्वारा मौके पर ही नष्ट कराया गया। इसके अलावा किरनापुर बाजार स्थित होटल यश कुमारए होटल तारन एवं बीकानेर स्वीट्स पर कार्यवाही करते हुए पनीर एखोवा मिठाईए दहीए लस्सीए नमकीन आदि के कुल 18 नमूने जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजें गए। दूषित व एक्सपायरी डेट वाली खाद्य सामग्री बीकानेर स्वीट्स के निरीक्षण के दौरान पायी गई। वहीं होटल यश कुमार को साफ स्वच्छता एवं पानी निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए नोटिस दिया गया। आदिवासी गोवारी समाज संगठन के द्वारा काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी खिलिया मुठिया आखर मैदान में एक चौक बनाकर उसमें गाय बछड़ी की प्रतिमा स्थापित किया जाये। इस मांगों को गंभीरता से लेते हुये सोमवार को हुई नपा परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को सर्व स मति से पारित किया गया। बैठक संपन्न होने के बाद नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर व भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े की प्रमुख उपस्थिति में आखर मैदान में प्रतिमा लगाने भूमिपूजन किया गया। इस दौरान नपा के सभापति व पार्षद सहित आदिवासी गोवारी समाज संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।