Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Mar-2024

जबलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कमलनाथ! प्लान को लेकर मीडिया से बोले ...... कमलनाथ बोले- मैं छिंदवाड़ा किसी हाल में छोड़ने वाला नहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा है ऐसा कोई प्लान नहीं है। मैं छिंदवाड़ा किसी हालत में नहीं छोडूंगा। वे सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। मीडिया के सवाल कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं... के जवाब में कमलनाथ ने कहा सुरेश पचौरी शामिल हुए हैं उनकी मर्जी। अरुणोदय चौबे ने तो पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। दीपक जोशी तो वहीं (BJP) के थे। कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक आज MP की 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग होगी। कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे। न्यायमूर्ति सत्येंद्र कुमार सिंह बने नए लोकायुक्त जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह मध्य प्रदेश के लोकायुक्त बन गए हैं. उनकी नियुक्त के संबंध में कल राज्यसभा सचिवालय ने आदेश जारी किए थे. आज लोकायुक्त के रूप में उन्हें राज्य के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शपथ दिलाई है. न्यायमूर्ति सत्येंद्र कुमार ने प्रदेश में एनके गुप्ता का स्थान लिया. अब इस नियुक्ति पर सियासत भी होने लगी है. नेता प्रतिपक्ष ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं. खंडवा में हाईस्कूल प्राचार्य ने जहर पीया खंडवा में एक सरकारी हाईस्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य ने जहर पी लिया। वे जिला अस्पताल में तीन दिन से भर्ती है फिलहाल हालत में सुधार है। सुसाइड अटैम्प के पीछे स्कूल के स्टाफ को जिम्मेदार बताया है। प्राचार्य ने एक महिला टीचर और उसके साथी टीचर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है। प्रताड़ना से तंग आकर प्राचार्य का चार्ज छोड़ने की पेशकश तक कर चुके है। लेकिन विभाग के अफसर कहते है कि ऐसी परेशानियां आती है काम तो करना पड़ेगा। काली पट्‌टी बांधकर काम कर रहे जूनियर डॉक्टर्स मासिक स्टाइपेंड में वृद्धि को लेकर प्रदेश भर में जूनियर डॉक्टर्स इन दिनों काली पट्‌टी बांधकर विरोध दर्ज कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर्स के अनुसार राज्य शासन ने 7 जून 2021 को जूनियर डॉक्टरों के मासिक स्टाइपेंड में वृद्धि की थी। दमोह-मंडला में तापमान 36 डिग्री पार प्रदेश में गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को पहली बार भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन समेत सभी जगह दिन का टेम्प्रेचर 1 से 3 डिग्री बढ़ गया। दमोह और मंडला में टेम्प्रेचर 36 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं भोपाल जबलपुर समेत 11 शहरों में पारा 34 डिग्री से ज्यादा रहा। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार- अभी पूर्वी हवाएं चल रही हैं।