राज्य
राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय (वल्लभ भवन) की पुरानी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। हवा के कारण आग फैल कर चौथे और तीसरे माले तक पहुंच गई। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सरकार ने जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है। एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई प्रमुख सचिव PWD डीपी आहूजा अतिरिक्त महानिदेशक अग्निशमन सेवाएं आशुतोष राय भोपाल संभाग कमिश्नर पवन शर्मा आयुक्त पुलिस हरिनारायण चारी शामिल हैं। वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि यह सरकारी आग है जो जानबूझ लगाई गई है।