Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Mar-2024

मुख्यमंत्री ने करी बनखंडी महादेव की आराधना महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर पहुंचकर मंदिर प्रांगण में लगने वाले वार्षिक मेले का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने बनखंडी महादेव की आराधना करते हुए उत्तराखंड वासियों एवं प्रदेश के लिए समृद्धि की कामना महादेव से करी। लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में उत्तराखंड सरकार विभिन्न योजनाओं के लोकार्पणों से माध्यम से जनता को सौगात दे रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने नैनीताल जिले को 778 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित रोडवेज वर्कशॉप काठगोदाम में बस टर्मिनल का शिलान्यास गौलापार में ड्राइविंग स्कूल नैना देवी मंदिर सौन्दर्यकरण सहित नलकूप निर्माण सड़कों के सौन्दर्यकरण सहित हल्द्वानी और लालकुआं की दो बड़ी सीवरेज योजनाएं की सौगात दी है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी कार्यक्रम में मौजूद रहे l लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को लगा तगड़ा झटका पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि अभी उन्हें इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है अभी उनके इस्तीफे के कारण का कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन आगे उनके कारणों को जानकारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हरिद्वार हर की पैड़ी पर कांवडि़यों की भारी भीड़ उमड़ी है। भोलेनाथ के भक्तों ने गंगा स्नान किया और महाशिवरात्रि के लिए जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। हर हर महादेव के जयकारे हरिद्वार नगरी में चारों तरफ गूंज रही है। वहीं हरिद्वार के पौराणिक मंदिरों में भी लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली भगवान शिव की ससुराल दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर दरिद्र भजन महादेव मंदिर और बिलकेश्वर महादेव मंदिर जहां पर माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए 3000 वर्षों तक कठोर तप किया था जहां पूरे देश में शिवरात्रि मनाई जा रही है तो वही राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध मंदिर टपकेश्वर में भी बड़ी संख्या में रात 12:00 बजे के बाद से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी हुई है सभी श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए ऐतिहासिक मन्दिर टपकेश्वर पहुंचे है । इस दौरान पुलिस की व्यवस्था भी सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद की गई है। नगर पालिका बड़कोट के नौगाँव टेक्सी स्टेशन पर स्थित खड़ा पुराना पेड़ अचानक से टैक्सीयो पर गिर गया। अचानक पेड़ गिरने से लोगों में भगदड़ मच गईटैक्सी के भीतर बैठे आधा दर्जन वाहन चालक बाल बाल बच गये और बड़ा हादसा होने से टल गया। स्टेशन पर पेड़ गिरने से जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन दल वन विभाग और पुलिस टीम ने कटर मंगवाकर वाहनों पर पड़े पेड़ को हटवा दिया। जबकि एक माह पहले टैक्सी यूनियन ने वन विभाग को पत्र लिखकर जर्जर स्थिति पर पेड़ को हटाने की मांग कर चुके है और वन विभाग के खिलाप चालको व व्यापारियों में भारी नाराजगी व्याप्त है