Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Mar-2024

1 जबलपुर पुलिस ने महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ग्वारीघाट थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 11 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 67 मोबाइल 5 लैपटॉप 65 एटीएम कार्ड और 8 बैंक पास बुक जब्त की है। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा गेम का मास्टरमाइंड दुबई का है जो कि मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में गुर्गो के माध्यम से गेम चला रहा था। हालाँकि ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपी झारखंड बिहार और छत्तीसगढ़ के रहने वाले है. 2 जबलपुर रेलवे स्टेशन आज कुश्ती का अखाड़ा उस समय बन गया जब किसी बात को लेकर दो महिलाएं प्लेटफार्म के अंदर ही आमने-सामने आ गई। दोनों ही महिलाएं करीब 10 मिनट तक एक दूसरे से लड़ती रही दोनों ही महिलाएं एक दूसरे के बाल पकड़कर एक दूसरे को मारने में जुटी हुई थी। इस दौरान रेलवे के कर्मचारी मूकदर्शक बने देखते रहे।स्टेशन पर दो महिलाएं कुछ देर तक साथ बैठी रही इसी दौरान दोनों में अचानक ही विवाद होना शुरू हो गया। इसके बाद रेलवे प्लेटफार्म कुश्ती का अखाड़ा बन गया। 3 जबलपुर जवाहरगंज वार्ड प्राचीन शिव कल्याण मंदिर लार्डगंज थाने के पीछे मंदिर प्रांगण से शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात विभिन्न झांकियां के साथ प्रसिद्ध बैंड धार्मिक धुनों के साथ भजन कीर्तन करते हुए बरात में भव्यता प्रदान कर रहे थे । भोलेनाथ की बारात मे जबलपुर विधायक लखन घनोरिया प्राचीन शिव कल्याण मंदिर के कोषाध्यक्ष पवन जायसवाल समाज सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी गण बारात में सम्मिलित थे। बाइट - शिव बरात लखन घनोरिया 4 जबलपुर में छत की चादर काटकर अज्ञात चोरों ने एक साथ पांच दुकानों पर धावा बोल दिया। हनुमान ताल थाना अंतर्गत भान तलैया क्षेत्र में बने मथुरा सेठ मार्केट की पांच दुकानों में अज्ञात चोरों द्वारा 6 एवं 7 मार्च की रात चोरी कर ली गई बताया जा रहा है की दुकानों के ऊपर टीन की चादर लगी हुई थी जिसे मटर की मदद से काटते हुए चोरों ने एक साथ पांच दुकानों पर चोरी कर डाली। व्यापारियों ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल हनुमान ताल थाने में इसकी सूचना दीजिसपर पुलिस काफी देर बाद उनकी दुकानों में पहुंची। 5 मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जिला अस्पतालों को चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में अपग्रेड करने के लिए पर्चेंजिंग पावर पैरिटी (पीपीपी) याने सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल का उपयोग किया जाएगा। सरकार के इस कदम का अब विरोध भी शुरू हो गया है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच और कई सामाजिक संगठन ने मॉडल के विरोध में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। 6 जबलपुर जिले के विभिन्न इलाको में हो रही चोरियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जा रही है। जिले में हो रही चोरियों की शिकायतों पर पुलिस प्रशासन भी गंभीरता से कार्य कर रहा है। जबलपुर की विजय नगर पुलिस ने चोरी के एक ऐसे ही मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।