भोपाल की महिलाओं को बस में फ्री सफर आज महिलाओं और युवतियों को भोपाल में दौड़ने वाली कुल 368 सिटी बसों में कहीं भी फ्री में सफर कर सकती है. उन्हें किराया नहीं चुकाना होगा। महिला दिवस के मौके पर शहर सरकार ने महिलाओं को यह तोहफा दिया है। शुक्रवार को दिनभर महिलाएं रेड यानी सिटी बस में फ्री में सफर की सुविधा मिलेगी । सिटी बस में रोजाना एवरेज डेढ़ लाख यात्री सफर करते हैं। इनमें लगभग 60 हजार महिलाएं व युवतियां होती हैं। सीएम मोहन ने सिंगरौली को दी करोड़ों की सौगात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार 7 मार्च को पहली बार ऋषि ऋंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां जिलेवासियों को 229.55 करोङ रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण सिंगरौली को बड़ी सौगात दी. सीएम ने मंच से सिंगरौलिया हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में अपग्रेड करने की भी घोषणा की. उज्जैन में लगातार 44 घंटे होंगे भगवान महाकाल के दर्शन आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर खंडवा के ओंकारेश्वर रायसेन के भोजपुर और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में चौरागढ़ महादेव मंदिर समेत प्रदेश सभी शिवालयों में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं का बड़ा तांता लगा है। प्रदेशभर में जगह-जगह धार्मिक आयोजन भी होंगे। उज्जैन में लगातार 44 घंटे तक भगवान महाकाल के दर्शन भक्तों को होंगे। भोपाल-इंदौर समेत 19 जिलों में टेम्प्रेचर 30° के पार मध्यप्रदेश में बारिश-ओले का दौर थमने के बाद अब गर्मी का असर शुरू हो गया है। गुरुवार को भोपाल इंदौर उज्जैन समेत प्रदेश के 19 जिलों में दिन का टेम्प्रेचर 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। नरसिंहपुर में पारा 34.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार- अगले 3 दिन यानी 10 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा। दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। 10 मार्च को सीएम करेंगे अनुग्रह सहायता योजना की राशि का वितरण 10 मार्च का दिन मध्य प्रदेश के लिए खास होने वाला है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली ग्वालियर के एयर टर्मिनल का उदघाटन करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता योजना की राशि का वितरण वितरण करेंगे। इस दौरान 30 हजार 591 श्रमिक परिवारों को 678 करोड़ रूपये राशि का वितरण हितग्राहियों को होगा.