एमपी के 9 जिलों से गुजरे राहुल गांधी मध्यप्रदेश में 5 दिन रहने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज (गुरुवार) राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी। एमपी में राहुल की यात्रा 2 मार्च को मुरैना से शुरू हुई थी। इन 5 दिनों में यात्रा 9 जिले और 7 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी। इस दौरान राहुल गांधी सेना में भर्ती की छह रखने वाले युवाओं से मिले किसानों के साथ खत पंचायत की व भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे. पीक आवर्स में बिजली खपत पर लगेगा सरचार्ज प्रदेश में अब पीक आवर्स में सुबह 6 से नौ बजे तक और शाम पांच से रात 10 बजे तक बिजली खपत पर 20 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 0.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इस वृद्धि में निम्न दाब घरेलू गैर घरेलू औद्योगिक और कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं के साथ उच्च दाब विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत दरों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। नियामक आयोग का यह आदेश 6 मार्च से लागू हो गया है। MP में अगले 4 दिन मौसम रहेगा साफ मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 10 मार्च तक मौसम साफ रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर नहीं रहेगा। मौसम बिभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्के बादल जरूर छाए रहेंगे। वहीं उत्तरी हवाओं की वजह से ठंडक रहेगी। दो दिन बाद दिन-रात के टेम्प्रेचर में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। कुबेरेश्वरधाम में कुंभ की तर्ज पर इंतजाम सीहोर के चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में 7 से 13 मार्च तक भव्य रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। महोत्सव में शामिल होने के लिए देशभर से करीब 3 लाख भक्त पहुंच चुके हैं। ज्यादातर श्रृद्धालु बिहार और महाराष्ट्र से है. पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्थाओं को देखते हुए भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे को डाइवर्ट कर दिया है. MP की सभी लोकसभा सीटों पर बसपा उतारेगी उम्मीदवार आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। भोपाल में बसपा के प्रदेश कार्यालय में चुनावी तैयारियों पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने मीडिया से चर्चा में इसकी जानकारी दी। रामजी गौतम ने विपक्षी दलों की ओर से बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के दावों को निराधार बताते हुए कहा कि पार्टी में इस तरह की कोई बात नहीं चल रही है.