देहरादून से अयोध्या अमृतसर और वाराणसी के लिए हवाई सेवा मुख्य्मंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रयास रंग लाया है। देहरादून से देश के तीन प्रमुख शहरों अयोध्या अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा को केंद्र की मंजूरी मिल गई है। तीनों सेवाओं का आज शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री धामी ने तीनों सेवाओं की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री धामी तीनों स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने से पूर्व उन्होंने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करने के साथ ही पत्र भी लिखा था। हल्द्वानी पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्य ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निरीक्षण किया इस दौरान बैडमिंटन कोर्ट टेबल टेनिस स्विमिंग पूल सहित विभिन्न गेम्स के बन रहे स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूरा कर विभाग को हैंडोवर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के रखरखाव का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए साथ ही जल्द से जल्द खेलों को शुरू करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा। इस दौरान टेबल टेनिस कोर्ट देखकर मंत्री रेखा आर्य नाराज दिखी उन्होंने अधिकारियों से उसे जल्द सही करने को कहा क्रिकेट स्टेडियम को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विभाग क्रिकेट स्टेडियम में जल्द से जल्द क्रिकेट कराने के लिए गंभीर है और इसके लिए सभी औपचारिकताओ को पूरा कर जल्द इसकी शुरुआत की जाएगी। प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का रोष कम होने का नाम नही ले रहा है। अपनी माँगों को लेकर लगातार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रदर्शन व रैली निकाली जा रही है। जहाँ एक ओर रूड़की में बीती शनिवार को सैंकड़ों को संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा सड़कों पर उतरकर रैली निकाली गई थी वहीं आज एक बार फिर रूड़की के नगर निगम चौक पर ब्लॉक अध्यक्ष ममता पुरी के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एकत्रित हुई और नगर निगम चौक से तहसील परिसर स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाल कर अपना रोष प्रकट किया। सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना का नगर निगम का प्रकरण अब तूल पकड़ता जा रहा है महेश जीना पर आरोप है को उन्होंने नगर आयुक्त गौरव कुमार के कार्यालय में घुसकर न केवल उनसे अभद्रता की बल्कि आरोप है कि नगर आयुक्त को अपशब्द तक बोले... जिसके बाद नाराज नगर निगम कर्मचारी महसंघ ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया और पुरे नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठाने से भी मना कर दिया नगर निगम कर्मचारी महासंघ के कर्मियों की मांग है कि अब उन्हें विधायक का इस्तीफा चाहिए और विधानसभा से विधायक की सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए और जब तक अपने व्यवहार के लिए विधायक सार्वजनिक रूप से अपने व्यवहार के लिए माफ़ी नही मांगते तब तक कार्य बहिष्कार रहेगा लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है। जिसमें प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजा जाएगा। जिसके बाद पार्टी हाईकमान प्रत्याशी घोषित करेगी। इसके साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले टिकट के दावेदारों ने दिल्ली पहुंच कर प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास से मुलाकात कर टिकट के लिए पैरवी की। भाजपा ने नैनीताल अल्मोड़ा और टिहरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। लेकिन कांग्रेस में अभी तक प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। पौड़ी जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचे अंकिता भंडारी के परिजन आज कोर्ट परिसर में ही फूट फूट को रोने लगे अंकिता भंडारी की मां की तबीयत भी कोर्ट परिसर में बिगड़ने लगी किसी तरह से अंकिता की मां ने होश संभाला दरअसल अंकिता भंडारी मर्डर केस में अंकिता के परिजनो के साथ मिलकर अंकिता के लिए न्याय की मांग कर रहे और अंकिता मर्डर केस के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे पत्रकार आशुतोष नेगी को पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया और कोर्ट ने 15 मार्च तक आशुतोष नेगी को रिमांड में जेल भेज दिया कोर्ट का फैसला आते ही अंकिता के परिजनो कोर्ट में ही रोने लगे है और पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी को एक सोची समझी साजिश करार दिया