मप्र में 13 सीटें जीतेंगी कांग्रेस - कमलनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस 12 से 13 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि मैं कई स्थानों पर गया हूं। जो जानकारी मेरे पास आ रही है उसी हिसाब से 12-13 सीटें आ रही है। चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने पक्ष में माहौल बनाती हैं लेकिन भाजपा इसमें माहिर है। मंगलवार को उज्जैन में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं नकुलनाथ ही चुनाव लड़ेंगे। भोपाल के इको-सेंसेटिव जोन में आतिशबाजी प्रदेश सरकार ने हाल ही में ध्वनि प्रदुषण रोकने के लिए कड़े कदम उठाए थे। लेकिन कुछ दिनों बाद ही विभाग बेपरवाह हो गए। इसका एक दृश्य सोमवार शाम को बोट क्लब से 150 मीटर की दूरी पर स्थित एमपी टूरिज्म के रेस्टोरेंट विंड एंड वेव में देखने को मिला। यहां शाम को एक शादी के फंक्शन में जमकर आतिशबाजी हुई। जिससे ध्वनि प्रदुषण 84.7 डेसीबल तक पहुंच गया. अब मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एमपी टूरिज्म को पत्र लिखने की बात कही है । MP में भारत जोड़ो यात्रा का पांचवां दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज मध्यप्रदेश में पांचवां और आखिरी दिन है। यात्रा उज्जैन जिले के इंगोरिया से शुरू हुई हैं। राहुल गाँधी यहां रोड शो और महिलाओं से संवाद करेंगे।इसके बाद यात्रा बड़नगर से धार जिले के बदनावर पहुंचेगी। जहाँ जनसभा का आयोजन होगा। इसी कड़ी में दोपहर 3 बजे यात्रा रतलाम में प्रवेश करेगी। रतलाम से राजस्थान के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस CEC की बैठक 7 मार्च को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार 6 मार्च को मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी। इसके अगले दिन 7 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक होगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने पर फैसला हो सकता है। प्रदेश का सिंचाई क्षेत्र अगले पांच साल एक करोड़ हेक्टेयर के पार होगा- मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में जल संसाधन विभाग नर्मदा नियंत्रण मंडल एवं वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि प्रदेश का सिंचाई क्षेत्र अगले पांच साल में एक करोड़ हेक्टेयर को पार कर जाएगा। बैठक में ओंकारेश्वर के फ्लोटिंग प्लांट से ऊर्जा उत्पादन शीघ्र प्रारंभ होने की जानकारी मिली है। उल्लेखनीय है कि नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की 250 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता की इस परियोजना से प्रारंभ में ही 50 मेगावाट उत्पादन होगा।