Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Mar-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित होटल में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में हुए निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही उद्योग विभाग के 64 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उद्योगपतियों से मिले सुझाव के आधार पर राज्य में उद्योग स्थापित करने राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाए जाने के उद्देश्य पर कार्य किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में हुए निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिग पर कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत 71 हजार करोड़ से ज्यादा की ग्राउंडिंग का कार्य शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव की नजदीकियों के साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे पर भी पहाड़ का सियासी पारा चढ़ गया। जहां एक तरफ शनिवार को बेरोजगार संघ ने अपनी तमाम लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला तो वही कांग्रेस भी सरकार से रोजगार का हिसाब किताब मांग रही है। हालाँकि बीजेपी भी यह मानती है कि उत्तराखंड में रोजगार और पलायन हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा और चिंता का कारण रहा है। \\ उत्तराखंड अपनी नैसर्गिक वादियों के कारण विश्व प्रसिद्ध है यहां प्रत्येक साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं साथ ही साथ चार धाम यात्रा के कारण उत्तराखंड अपना एक अलग ही महत्व रखता है लेकिन वही उत्तराखंड की मूलभूत समस्याओं में एक मुख्य समस्या यहां का पलायन है हालाँकि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड के गांव के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से तत्पर है वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री आधा सच और आधा झूठ बोलते हैं. विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरुआत मई माह से शुरू होने जा रही है यात्रा के लिए सरकार तैयारी शुरू कर चुकी है वही यह संभावना जताई जा रही है कि इस बार चार धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या पिछले साल के यात्रियों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी। आपको बता दे की पिछले साल लगभग 50 लाख श्रद्धालु चार धाम यात्रा दर्शन के लिए पहुंचे थे। शाक्तिफार्म बंगाल से आए विस्थापित बंगाली समुदाय के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से चार हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने को कहा है मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी आपको बता दे कि ऊधमसिंह नगर नैनीताल हाईकोर्ट में दायर याचिका के खिलाफ 1952 1964 और 1970 में पूर्वी पाकिस्तान यानी बंगाल से आए शरणार्थियों को ऊधमसिंह नगर जिले में बसाया गया व अनुसूचित जाती का दर्ज़ा भी दिया गया लेकिन उन्हें अभी भी कई स्कीम्स से वंचित रखा गया है. विगत तीन/चार दिनों के यलो अलर्ट और पश्चिमी विक्षोभ के जबरदस्त असर से भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में भारी हिमपात हुआ है मार्च माह में लम्बे समय के बाद बदरी पुरी इस तरह 4से 5 फीट बर्फ की चादर ओढ़े नजर आ रही है भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ की बर्फबारी के बाद की ताजा तस्वीरों में प्रकृति ने श्वेत धवल बर्फ से बदरी पुरी का श्रृंगार किया है