केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना में लोकसभा के लिए भाजपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना पहुंचेंगे। मंगलवार रात को उनका गुना आगमन होगा। वे कल बुधवार को जिले के ओला पीड़ित गांवों में पहुँचकर फसलों के नुकसान का जायजा लेंगे व किसानों से मुलाकात कर उनसे चर्चा करेंगे। छतरपुर में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या छतरपुर में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे गजराज पैलेस के पास की है। ईसानगर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच महेंद्र गुप्ता एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है MP में भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंगलवार को चौथा दिन है। यात्रा ब्यावरा से शुरू होकर पचोर सारंगपुर होकर शाजापुर जिले में प्रवेश करेगी। यहां रोड शो के बाद दोपहर 12 बजे मक्सी में स्वागत होगा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल दोपहर दो बजे उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन करेंगे। आज से एमपी में एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस मध्य प्रदेश में ओले बारिश और आंधी का दौर खत्म होने के बाद सोमवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में दिन-रात के टेम्प्रेचर में गिरावट देखी गई। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी बना रहेगा। हालाँकि रात में वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव हो रहा है मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश होने का अनुमान नहीं है। ठंडी हवा जरूर चलेगी. बैंक अधिकारी ने RGPV को दिया फ़र्ज़ी स्टेटमेंट भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लगभग 200 करोड़ घोटाले की जांच में 19.48 करोड़ रुपए पर्सनल अकाउंट में जमा करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरजीपीवी से रत्नाकर बैंक लिमिटेड बैंक में फ्लैक्सी फिक्स डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए दिए गए चेक को रत्नाकर बैंक लिमिटेड (RBL) बैंक के टास्क हेड ने एक्सिस बैंक के अपने पर्सनल अकाउंट में जमा कर फर्जी अकाउंट स्टेटमेंट दिया था।