Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Mar-2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विगत समय में हुई पुलिस विभाग की समीक्षा बैठकों में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस के साथ आमजन की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनसंवाद के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत प्रदेश के सभी 968 थानों में आईजी डीआईजी एसपी एसडीओपी सहित सभी अधिकारियों की उपस्थिति में रविवार 3 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे तक “पुलिस जनसंवाद” का आयोजन किया गया । राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की वर्धमान ग्रीन पार्क कॉलोनी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा कि पुलिस की वर्दी हमें पॉवर के लिए नहीं बल्कि नागरिकों की सेवा करने के लिए मिली है। जब हम जनता की सेवा करेंगे तब ही वर्दी पहनना सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस को साथ जुड़कर काम करना अत्यंत आवश्यक है।