थंबनेल: 2023-24 में उत्तराखंड की जीडीपी 3.5 लाख करोड़ रहने का अनुमान आर्थिक सर्वे के रिपोर्ट के अनुसार 2023-24 में उत्तराखंड में बेरोजगारी दर घटी है वही बड़ी संख्या में लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। जिससे यहाँ की जीडीपी साढ़े तीन लाख करोड़ रहने का अनुमान है। अब उत्तराखंड में औद्योगिक इकाइयों की संख्या 83 हजार से अधिक हो चुकी है जबकि राज्य गठन के समय यह आंकड़ा 14 हजार के करीब था। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मानदेय व राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही हैं। इसी को लेकर आज डोईवाला में उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता राणा ने सैकड़ों आंगन वाड़ी वर्कर्स के नेतृत्व में सरकार का पुतला दहन कर आवाज़ उठायी. हल्द्वानी के गौलापार स्थित बागजाला में प्रशासन द्वारा वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें आज आठ अवैध निर्माणाधीन मकानों को जेसीबी से तोड़ा गया है। हालाँकि वन विभाग द्वारा पूर्व में ही इन सभी को नोटिस भी जारी किया गया था। उत्तराखंड में भाजपा जल्द ही लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है।केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में पार्टी ने तीन सीटों पर लगभग नाम तय कर दिए है। सूत्र की माने तो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एक-दो दिन में पहली लिस्ट जारी कर सकता है। 15 फरवरी से शुरू हुए फायर सीजन व इस साल बारिश कम होने की वजह से वन अग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाना वन विभाग के लिए चुनौती बन सकता है बता दे कि बीते 3 साल में पिछले वर्ष वन अग्नि की 35 घटनाएं हुई है जिस कारण अब वन विभाग अलर्ट मोड में है.