Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Mar-2024

राजधानी भोपाल में एक बार फिर सिल्क इंडिया एग्जीबिशन लगी है । इस एग्जीबिशन में देशभर से आए बुनकरों ने अपने हाथों की कलाकारी से बने हुए कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई है । यह एग्जिबिशन राजधानी भोपाल के मानस भवन में लगी है ‌। जिसमें देशभर के 21 राज्यों से आए हुए बुनकरों ने अपनी कलाकारी का कलेक्शन लगाया है । यह एग्जिबिशन 1 मार्च से शुरू हुई है । जो 6 मार्च तक चलेगी । इस बार बुनकरों ने स्प्रिंग समर कलेक्शन तैयार किया है । एग्जीबिशन में राजस्थान उड़ीसा उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के कारीगर पहुंचे हैं ।