भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर या गुना-शिवपुरी शिवराज सिंह चौहान को भोपाल या विदिशा से टिकट दिया जा सकता है। उज्जैन में आज से दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव उज्जैन में आज शुक्रवार से दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो रहा है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 57 प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। यह प्रोजेक्ट प्रदेश के भोपाल उज्जैन इंदौर सहित 20 जिलों में हैं। सरकार का दावा है कि कॉन्क्लेव से एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आएगा और 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। न्याय यात्रा 2 मार्च को एमपी में प्रवेश करेगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान से एमपी में प्रवेश करेगी। मप्र में यह यात्रा 5 दिन रहेगी। मुरैना से शुरू होकर ग्वालियर शिवपुरी गुना राजगढ़ शाजापुर उज्जैन होते हुए रतलाम के बाद राजस्थान में फिर प्रवेश करेगी। मार्च की शुरुआत ओले-बारिश के साथ होगी मार्च की शुरुआत ओले-बारिश के साथ होगी। अगले 3 दिन मौसम बदला रहेगा। शुक्रवार को ग्वालियर उज्जैन समेत 22 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है जबकि भोपाल सहित 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।