प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने ही अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। जनता का ये विश्वास भाव-विभोर करने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को हर मुसीबत से बचाना ही मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के लिए 17 हजार 500 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का भी शुभारंभ किया। साथ ही साइबर तहसील परियोजना की भी शुरुआत की। ये कार्यक्रम प्रदेश के सभी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में हुआ। मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित किया गया है। यहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और BJP पदाधिकारी मौजूद रहे।