राज्य
सबसे बड़े कर्मचारी संगठन मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति द्वारा पुरानी परंपरा को एक बार फिर शुरू किया गया है । वन विभाग में सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह की परंपरा रही है जो पिछले करीब 10 सालों से बंद पड़ी थी । इस समिति के अध्यक्ष उदित भदोरिया के द्वारा एक बार फिर शुरू किया गया है । गुरुवार को फरवरी माह के अंतिम दिन सेवानिवृत हुए अधिकारी कर्मचारियों का मध्य प्रदेश वन विभाग के मुख्य कार्यालय पर विदाई समारोह आयोजित किया गया इस दौरान सेवानिवृत हुई प्रेम शुक्ला सहित कुल तीन लोगों को विदाई दी गई । कार्यक्रम में प्रधानमंत्री संरक्षक सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।