डिंडौरी में पिकअप पलटी 14 की मौत डिंडौरी में एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। वाहन में 35 लोग सवार थे। हादसा बिछिया थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के तीन से चार बजे के बीच हुआ। मृतकों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। सभी की उम्र 16 से 60 वर्ष के बीच है। पुलिस ने पिकअप मालिक अजमेर टेकाम निवासी करोंदी को हिरासत में ले लिया है। विदिशा से शिवराज भोपाल से आलोक सबसे आगे प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर दावेदारों का पैनल बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक में तैयार कर लिया गया है। कुछ सीटों पर सिंगल नाम भी हैं। विदिशा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भोपाल सीट से पूर्व महापौर आलोक शर्मा का नाम सबसे आगे है।ग्वालियर सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा जा सकता है। बिजली-सिंचाई समेत 17500 करोड़ के प्रोजेक्ट लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले आज गुरुवार को मध्यप्रदेश में लोकार्पण और शिलान्यास का मेगा इवेंट हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम में 17 हजार 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शाम चार बजे वर्चुअली लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें सिंचाई बिजली सड़क रेल कोयला उद्योग से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। साइबर तहसील परियोजना का भी शुभारंभ होगा। इंदौर में पत्रकार के घर बंदूक लेकर घुसा पूर्व पार्षद इंदौर के बड़वाली चौकी इलाके में बुधवार देर रात पूर्व पार्षद अनवर कादरी एक घर में बंदूक लेकर घुस गए। उन्होंने यहां युवक के साथ मारपीट की। मारपीट और हाथ में बंदूक लेकर घर में घुसने का सीसीटीवी सामने आया है। शिकायत के बाद सदर बाजार पुलिस पीड़ित का मेडिकल कराकर केस दर्ज किया है। ग्वालियर-चंबल में आज हल्की बारिश का अनुमान मध्यप्रदेश में 1 और 2 मार्च को मौसम फिर से बदलेगा। पूरे प्रदेश में 2 दिन ओले बारिश और आंधी का अलर्ट है। ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभाग के 6 जिले ग्वालियर श्योपुर मुरैना भिंड नीमच और मंदसौर में आज रात में बारिश होने का अनुमान है।