पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी प्रदेशभर से आकर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भोपाल में अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए है इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। भोपाल में प्रदर्शन के लिए जुटे अभ्यर्थी बोले- वे अब दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जुटेंगे। प्रदेशभर से आए अभ्यर्थी जहांगीबाद इलाके में एकत्र हुए और यहां से रैली की शक्ल में वल्लभ भवन (मंत्रालय) के लिए निकले हैं। प्रर्दशनकारी युवाओं की मांग है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाए नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हो।