Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Feb-2024

MP के अफसरों को कोर्ट ने कहा नालायक अनपढ़ डफर अफसरों को कोर्ट ने कहा- नालायक अनपढ़ डफर MP में ग्वालियर की स्वर्ण रेखा नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर मंगलवार को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में सुनवाई हुई। 45 मिनट चली सुनवाई में नगरीय प्रशासन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राकेश रावत डिवीजन बेंच के ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे सके। इस पर जस्टिस रोहित आर्या नाराज हो गए। उन्होंने अफसरों के खिलाफ तल्ख टि​प्पणियां कीं। उन्होंने अफसरों को नालायक अनपढ़ और डफर तक कह डाला। 4 मार्च को गुना आएगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्री का प्रवेश 4 मार्च को गुना जिले में होने जा रहा है। यात्रा के स्वागत और कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह आज गुना में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। राजीव भवन में तैयारियों को लेकर बैठक होगी। हाथ जोड़कर बोले-जल संकट दूर करो विदिशा के सिरोंज से भाजपा विधायक SDM के सामने हाथ जोड़ते और उनके पैर छूते दिखे। वे जल संकट को लेकर मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अफसर कांग्रेस से मिले हुए हैं। ये केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को फेल करने में जुटे हैं। नर्मदापुरम के 94 से ज्यादा गांव में फसलें बिछीं प्रदेशभर में मंगलवार को आंधी बारिश और ओलों के गठजोड़ ने खेत तबाह कर दिए। नर्मदापुरम जिले के 94 से ज्यादा गांव में गेहूं चने की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। शिवपुरी के 18 से ज्यादा तो श्योपुर के 7 गांव में ओलों ने फसलें खराब की हैं।