Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Feb-2024

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मीडिया को ब्रीफ़ कर उत्तराखंड 2023/24 के बजट के बारे में बतायासाथ ही पिछले बार की तुलना में इस बार के बजट की खूबियां बतायी। बजट में युवा किसानों स्वास्थ्य सभी चीजों को ध्यान में रखकर बजट बनाया है ।इस बार का बजट 89230 करोड़ का है।साथ ही उन्होंने कहा ये बजट पिछले बजट 12%अधिक है उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। पहले दिन दिन छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह नजर आया। पेपर देकर विद्यालय से बाहर निकले छात्रों छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। बच्चों का कहना था कि हिंदी का पेपर उनकी उम्मीद से बेहतर आया है। हालांकि आने वाले विषयों के पेपर को लेकर बच्चों में टेंशन भी दिखी। बच्चों का कहना था कि पेपर के बीच में तैयारी करने का समय काम है उसके बावजूद वह पूरी तरह से तैयार हैं। और पहले दिन हिंदी का पेपर उनकी अपेक्षा से ज्यादा अच्छा आया था उत्तराखंड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि अब राजधानी के रिहायशी इलाकों में भी गुलदार लोगों पर हमला करने लगा है. ताजा मामला देहरादून के मालसी रेंज से सामने आया है जहां गल्जवाड़ी में वन क्षेत्र के भीतर रह रहे गुर्जर परिवार के एक बच्चे को गुलदार उठा ले गया. उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। धामी सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश करेगी। धामी सरकार से इस साल का अंतिम बजट आज पेश होने पहले किसान उत्तराखंड की सरकार से उम्मीद लगाए बैठे है । किसानों का कहना है कि किसानों को डीजल बिजली और पानी के मूल्य में छूट मिले वहीं फसलों के उचित भाव मिलने को लेकर भी उत्तराखंड के किसान इस बार धामी सरकार से राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठे है । किसानों को उम्मीद है कि सरकार से मिलने वाला सपोर्ट और बढ़ेगा हल्द्वानी पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बनभूलपुरा हिंसा में घायल महिला पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हिंसा के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के साथ हुई बर्बरता के बारे में पूरी जानकारी ली महिला पुलिस कर्मियों ने भी बताया कि बीती 8 फरवरी को मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान किस तरह पत्थरबाजी व आगजनी में उन्होंने अपनी जान बचाई। हल्द्वानी में एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने बड़ी कामयाबी हासिल की है 20 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में दो जीजा- साले और एक रोडवेज का चालक है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि के तहत एनटीएफ की टीम द्वारा 223 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है