राज्य
मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है । संघ द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार सरकार को अवगत कराया जा रहा है । बावजूद इसके अभी तक उनकी लंबित मांगों का सरकार ने कोई निराकरण नहीं किया है । जिससे नाराज होकर मंगलवार को प्रदेशभर से आए स्थाई कर्मियों ने सेकंड स्टाप स्थित प्रधान वन मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए लंबित मांगों का ज्ञापन मुख्य वन संरक्षक को सोपा । इस ज्ञापन में सात सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ ने अपनी आवाज बुलंद की ।