MP में फाड़े मंत्री के पोस्टर! मंत्री ने हंसते हुए दिया धन्यवाद लोकनिर्माण मंत्री के पोस्टर फाड़े MP के जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर लगे लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के पोस्टर को अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया। मामला सोमवार का बताया जा रहा है। अज्ञात लोगों की इस कारस्तानी का मंत्री राकेश सिंह ने हंस कर जवाब दिया और कहा कि हो सकता है किसी भाई को ये तकलीफ होगी कि 460 करोड़ रुपए से इतना सुंदर रेलवे स्टेशन क्यों बन रहा है। हालांकि सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंत्री राकेश सिंह का पोस्टर फाड़ने वाले की तलाश शुरू कर दी है। बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज मध्यप्रदेश की 23 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का पैनल आज फाइनल हो जाएगा। भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार शाम 6 बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी जिसमें लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह सह प्रभारी सतीश उपाध्याय प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। इंदौर जा रही बस खंडवा में डंपर से टकराई खंडवा में मंगलवार सुबह 7 बजे इंदौर रोड पर बस और डंपर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसा छैगांवमाखन से पहले सीवी रमन कॉलेज के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। इंदौर जा रही जायसवाल बस के सामने डंपर आ गया। टक्कर के बाद बस हाईवे से नीचे उतर गई। सिर में चोट आने से एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है उज्जैन में 74 साल की बुजुर्ग को अगवा कर लूटा उज्जैन में एक 74 साल की बुजुर्ग को अगवा कर बदमाशों ने लूट लिया। बुजुर्ग सोमवार रात मंदिर जा रही थीं। अकेला पाकर बदमाशों ने उन्हें कार में खींचा और 6 किलोमीटर तक मुंह दबाकर ले गए। उनसे सोने की चेन और टॉप्स उतरवा लिए। बाद में भूखी माता रोड किनारे फेंककर भाग निकले। आधे MP में आज ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इससे सोमवार को छिंदवाड़ा में मूसलाधार बारिश हुई। तेज आंधी के साथ बिजली और ओले भी गिरे। नर्मदापुरम जिले में भी ओले गिरे हैं। जबलपुर खंडवा बुरहानपुर हरदा नरसिंहपुर भोपाल समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी हुई। मंगलवार को भी मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के आधे से ज्यादा यानी 34 जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर ओले-बारिश का अलर्ट है।