उत्तराखंड विधानसभा में धामी सरकार के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है .. सत्र के पहले दिन आज राज्यपाल का अभी भाषण हुआ जिसमें अभीभाषण के माध्यम से जनता को राज्य सरकार की उन सभी जन कल्याणकारी नीतियों को बताने का कार्य हुआ जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। उत्तराखंड बजट सत्र गैरसैन के बदले देहरादून में आहूत करने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के गाँधी पार्क में एक घंटे का मौन व्रत रखा. वही हरीश रावत के साथ कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हुए। टिहरी लोकसभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी के मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया इसके बाद मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा शाहिद स्थल पर जाकर उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई रुड़की के लाल आमिर मलिक ने कर दिया कमाल बैटरी संचालित साइकिल का किया आविष्कारआपको बता दें कि रुड़की के इस्लाम नगर निवासी आमिर मलिक ने एक ऐसी साइकिल का आविष्कार किया है जो बैटरी से चलती है और 3:30 घंटा बैटरी चार्ज करने पर यह साइकिल लगभग 60 किलोमीटर चलती है सोमवार को किसानों का विरोध उत्तराखंड में भी देखने को मिला। बॉर्डर पर किसानों के साथ हुई झड़प के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एक दिन का सांकेतिक विरोध हरिद्वार के टोल टैक्स पर देखने को मिला जहां किसानों ने अपने ट्रक्टर के साथ मार्च निकाल कर टोल टैक्स पर जाम लगाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून स्थित विधानसभा भवन से टनकपुर काशीपुर व कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास समारोह में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गए 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास शिलान्यास के वृहद कार्य ने देश में आज एक और नया कीर्तिमान बनाया है।