मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शनिवार को राजस्थान के पुष्कर के रिसॉर्ट में शादी हुई। सीएम के बेटे की रिसॉर्ट से बारात निकलकर वधू पक्ष के गई। दूल्हे को कुछ रस्में अदा करने के बाद घोड़ी पर चढ़ाया गया। इसके बाद नाचते-गाते बारात रवाना हुई। दूल्हे वैभव ने तोरण मारा। इसके बाद दुल्हन पक्ष ने बारातियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले आज सुबह 11 बजे सीएम अपने परिवार के साथ ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। यादव ने दर्शनों के बाद कहा कि मैं महाकाल की नगरी से आता हूं। प्रदेश के अंदर रहने के कारण से निजता में थोड़ा खलल आता है। इस कारण ब्रह्मा की नगरी में आकर बेटे की शादी के लिए आया हूं। शादी में वर-वधु पक्ष के रिश्तेदारों के अलावा चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है। वेडिंग के लिए रिसॉर्ट को राजस्थानी थीम पर सजाया गया । हाईप्रोफाइल वेडिंग में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत सांसद भागीरथ चौधरी समेत कुछ राजनेताओं को भी न्योता दिया गया है। सीएम के बेटे वैभव की शादी हरदा के रोलगांव की रहने वाली शालिनी पुत्री सतीश यादव के साथ हो रही है। शालिनी एक किसान परिवार से आती हैं।