इंदौर में इंडियन ऑयल डिपो मैनेजर के घर डकैती परिवार के हाथ-पैर बांधकर जेवर-कैश लूटा इंदौर में शुक्रवार तड़के दूसरी बड़ी डकैती हो गई। 12 दिन में यह दूसरी वारदात है। कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के डिपो मैनेजर के घर में डकैत घुसे। मारपीट कर परिवार को बंधक बनाया। चाकू की नोंक पर जेवर और नगद लूटा। भागते समय कार भी ले गए। पुलिस मौके पर है। कार से भागे बदमाशों की आखिरी लोकेशन पुलिस को मिल गई है MP में महंगी लहसुन चोरों के निशाने पर लहसुन के ऊंचे भाव ने किसानों को खुश तो कर दिया लेकिन चिंता भी बढ़ा दी। चिंता- खेत में लहसुन को चोर-बदमाशों की नजर से बचाने की और इसीलिए मध्यप्रदेश में किसान अपने खेतों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रख रहे हैं। उज्जैन में तो एक किसान बंदूक के साथ खेत की रखवाली कर रहा है। सज्जन वर्मा बोले- विधायक-सांसद बिकाऊ कार्यकर्ता नहीं रतलाम के नामली में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा MLA बिक सकता है सांसद बिक सकता है लेकिन जमीन पर बैठने वाला मेरा साथी कभी बिक नहीं सकता। BJP के चोरों सुन लो तुम्हारे शरीर के खून से ज्यादा लाल खून कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ता साथी में है। भोपाल की झुग्गी बस्ती में 109 घरों पर चला बुलडोजर: राजधानी में बड़ा तालाब के नजदीक होटल ताज के सामने स्थित भदभदा बस्ती में लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। बुधवार को यहां लोगों की सहमति से 30 मकान जमींदोज किए गए थे वहीं 110 और लोगों ने अपने मकान हटाने की सहमति जिला प्रशासन को दे दी थी। गुरुवार दोपहर तक यहां 104 मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। वन अमले पर ग्रामीणों का हमला अनूपपुर में गुरुवार करीब 8 बजे हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस पहुंची। उन पर भी हमला हुआ। दो पुलिसकर्मी घायल हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने फायरिंग की जिसमें गांव के दो लोग घायल हुए हैं। जबलपुर में बच्ची से रेप अटैम्प्ट जबलपुर में 3 साल की बच्ची से रेप का प्रयास किया गया। परिवार का आरोप है कि वे शिकायत करने घमापुर थाने पहुंचे तो पुलिस ने यह कहते हुए रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया कि इससे बदनामी होगी। बच्ची की मां का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उनसे कहा - ऐसा केस करा दो कि आरोपी ने तुम्हारा हाथ पकड़ा है।