राज्य
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को कहा शिवराज भैया गए अब आपका भाई जीतू पटवारी है। 18 सालों में शिवराज सिंह चौहान ने 30 हजार रजिस्टर्ड झूठ बोले। शिवराज झूठ और बेरोजगारी के मामा थे। अब मोहन भैया 2 महीने में कर्ज और क्राइम के काका हो गए हैं। जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मप्र की भाजपा सरकार 5500 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। हमने झूठ और बेरोजगारी का मामा देखा था। दो महीने में सबसे ज्यादा क्राइम एमपी में हुए। मोहन सरकार ने 15 हजार करोड़ का कर्ज लिया है।