उज्जैन में बॉयलर में विस्फोट! धमाके से कई की हालत गंभीर मावा बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर में विस्फोट उज्जैन में मावा बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर में विस्फोट हो गया। धमाके से चार मजदूर दूर जा गिरे। सभी को रतलाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल श्यामदास बैरागी ईश्वर मालवीय बंटूसिंह कंथारखेड़ी आशीष प्रजापत की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा खाचरोद के गोठडामाता गांव में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। 2 मार्च को MP में एंट्री करेगी राहुल की यात्रा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में एंट्री करेगी। यह यात्रा 5 दिन में मध्यप्रदेश में रहकर 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। राहुल की इस यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में बैठक होगी। पॉलिटेक्निक तक हटी रेलिंग डिवाइडर तोड़ेंगे भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से बाणगंगा चौराहे तक दोनों ओर से BRTS (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) हट चुका है। अब सेंट्रल वर्ज (डिवाइडर) बनाने का काम शुरू होगा। ये काम रात में किया जाएगा। ताकि ट्रैफिक न बिगड़े। सेंट्रल वर्ज बनने के बाद यह सड़क 6 लेन हो जाएगी। बीचों-बीच सवा मीटर की सेंट्रल वर्ज बनेगी। जिसमें पौधे भी लगाए जाएंगे। यह सड़क VIP रोड जैसी नजर आएगी। ग्वालियर-चंबल में 3 दिन बारिश ओले भी गिरेंगे प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में अगले 3 दिन मौसम बदला रहेगा। 20 21 और 22 फरवरी को बारिश होगी। एक दिन ओले गिरने का अनुमान भी है। भोपाल इंदौर उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य हिस्से में मौसम साफ रहेगा। इससे पहले सोमवार को भोपाल इंदौर ग्वालियर उज्जैन जबलपुर समेत 36 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 30 डिग्री सेल्सियस के पार रहा।