राज्य
मध्यप्रदेश ओलिंपिक संघ का सम्मान समारोह सोमवार शाम को भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- आज यहां खिलाड़ियों के नए समय का शंखनाद हुआ। अब मध्यप्रदेश पूरे देश में सबसे आगे जाएगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में हमने खेल को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया। यह ऐतिहासिक कदम है। वह गया जमाना जब ओलिंपिक में खाली हाथ लौटते थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम फंड से ओलिंपिक संघ को 11 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।