Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Feb-2024

उत्तराखंड में इस बर्ष का बजट सत्र होना है जिसको लेकर कयास लाये जा रहे थे कि ये बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में होगा लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने इन कायासों पर पूर्ण विराम लगते हुए 14 फरवरी को हुई धामी सरकार की कैबिनेट का हवाला देते हुए कहा कि अब बजट सत्र देहरादून में ही होना तय हुआ है लेकिन अभी दिन तय नही हुआ है हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगे की जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा की जा रही है। जिसमें घटना के दौरान मौजूद पुलिस नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी और यह जांच पूरी निष्पक्षता के साथ होगी। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को उनके द्वारा नोटिस भेज दिए गए हैं और इस सप्ताह में उन सभी अधिकारियों से अलग-अलग दिन पूछताछ होगी। उनसे लिखित जवाब भी मांगा जाएगा। 22 फरवरी को कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा उत्तराखंड के दौरे पर देहरादून आ रही है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अलका लांबा पहली बार दून आ रही है । अलका लांबा 22 फरवरी को सुबह 9:20 देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी । कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया बहादराबाद देर रात अलीपुर रोड पर पुराने राइस मिल के पास बाइक सवार युवकों पर दो गुलदारों ने हमला कर दिया।जिसमें से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को रहागीरो ने अस्पताल भिजवाया। रविवार लगभग टात्रि 8:30 बजे अलीपुर रोड पर तीन बाइक सवारअपने काम से अपने घर लौट रहे थे। जब वह राष्टीय इंटर कॉलेज के पास बने पुराने राईस मील पर पहुँचे तो गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ। जिसमे उत्तराखंड भाजपा के 250 प्रतिनिधि शामिल हुए राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है आने वाले 100 दिनों में लाभार्थी सम्मेलन के माध्यम से देशभर में लाखों कार्यकर्ताओं के माध्यम से 6 करोड़ युवाओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है हाल ही में राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर नागरिक से आगे आने के लिए आहान किया जा रहा है ।मतदाता स्वयं वोट दे और साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें वोटिंग के लिए पुलिंग बूथ तक आने के लिए प्रेरित करें 80 से अधिक साल के आयु वाले मतदाताओं व दिव्यांगजनों को भी जागरूक किया जा रहा है।