Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Feb-2024

कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने पर असमंजस प्रभारी ने कल बुलाई विधायकों की बैठक कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने पर असमंजस MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस एकजुटता दिखाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बैठक बुलाई है। सभी विधायक और वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो बातें आ रही हैं ये भ्रम हैं। मैं कांग्रेसी था हूं और रहूंगा। हालांकि देर रात तक कमलनाथ की तरफ से कोई बयान नहीं आया कि वे कांग्रेस में रहेंगे या भाजपा में शामिल होंगे। पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होगा. पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों की 24 फरवरी को काउंसलिंग होगी. ESB (M.P. EMPLOYEES SELECTION BOARD) की वेबसाइट पर रविवार देर शाम अंतिम नतीजे जारी किए गए. अब की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना प्रोफाइल क्रिएट कर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. होल्ड किए गए ग्रुप-2 और सब ग्रुप-4 के परिणाम भी जल्द आयेंगे नर्मदा ब्रिज से रविवार रात को एक युवक ने छलांग लगा दी नर्मदापुरम-बुधनी रोड स्थित नर्मदा ब्रिज से रविवार रात को एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक के कूदने की सूचना पर कोतवाली बुधनी पुलिस मौके पर पहुंची। नर्मदा ब्रिज पर युवक की स्कूटी मिली है। युवक ने कूदने के पहले कुछ वीडियो बनाए हैं। इसमें उसने कुछ लोगों के नाम लेते हुए धमकाने की बात कह रहा है। युवक ने एक मैसेज अपने पिता को भी भेजा। आज से फिर गरज-चमक बारिश का दौर मध्यप्रदेश में 19 फरवरी से अगले 4 दिन यानी 22 फरवरी तक उत्तरी हिस्से (ग्वालियर-चंबल संभाग) में मौसम बदला रहेगा। यहां गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर रहेगा। सोमवार को श्योपुर कलां मुरैना और भिंड में बादल छाए रहेंगे जबकि 20 फरवरी को बारिश होगी।