Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Feb-2024

उत्तराखंड सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं प्रदेश की दूरस्थ क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड जीरो से कम कर रहे हैं साथ ही प्रदेश सरकार और सरल सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से पहाड़ की महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार लगातार महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और यूथ कांग्रेस के खाते फ्रीज किए जाने के खिलाफ राजधानी देहरादून स्थित महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार का पुतला दहन कियाहालांकि पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर पहले ही तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं रोक लिया गया इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि बीजेपी द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है जिस तरह से खाते सीज किए गए हैं यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाह रवैया अपना रही हैस्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह बिल्कुल भी सही नहीं हैकांग्रेस इसका घोर विरोध करती है हेली सेवाओं से जुडी एक अच्छी ख़बर है हल्द्वानी से पिथौरागढ़ मुनस्यारी और चंपावत के लिए 22 फरवरी से हैली सेवा प्रारम्भ होने जा रही है SDM हल्द्वानी ने बताया की हैली सेवा का ट्रायल सफल होने पर DGCA की अनुमति के बाद यह सेवा 22 फरवरी से 2024 से प्रारम्भ होगी उन्होंने बताया की 19 जनवरी को गौलापार हैलीपेड से हेली सेवा हेतु ट्रायल किया गया था इसके पश्चात नागरिक उडडयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा कुछ अतिरिक्त कार्य करने के निर्देश दिये थे प्रशासन द्वारा हैलीपैड में हवाई यात्रा सुचारू हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है जिसके बाद 22 फरवरी से हल्द्वानी से पिथौरागढ मुनस्यारी व चम्पावत के लिए हेली सेवा प्रारंभ होगी हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणमान्य लोगों की बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही शहर के सभी सामाजिक संगठन और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और पिछले दिनों हुई बनभूलपुरा हिंसा के बाद शहर के हालात सामान्य करने व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी लोगों ने प्रशासन का साथ दिया। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जिला प्रशासन को अपने-अपने स्तर से सुझाव भी दिए। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 18 फरवरी की शाम से सात जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। 19-20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश जबकि हर्षिल-औली समेत 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा। जबकि रविवार को उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। वही 19 और 20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं।