पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबरों के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार शाम को अचानक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर जानकारी साझा की । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कमलनाथ जी और कांग्रेस का साथ करीब 45 वर्ष पुराना है और कमलनाथ जी ने इंदिरा गांधी जी से लेकर आज तक कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ काम किया है और जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार गिराकर भाजपा में शामिल हुए थे । और उन विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस का कार्यकर्ता कमलनाथ जी के साथ डटकर खड़ा था । इसलिए कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर नहीं जा सकते और मीडिया में जो खबरें चल रही है वह सभी निराधार हैं ।