Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Feb-2024

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड से भाजपा पांचों लोकसभा सीटों पर पांच-पांच लाख वोट के अंतर से जीतने के लिए कड़ी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं कुमाऊं क्षेत्र की अल्मोड़ा लोकसभा में भी भाजपा लगातार प्रचंड जीत के लिए कार्यरत है। इस बात को लेकर अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अल्मोड़ा सीट में शक्ति केंद्र पर काम हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री अल्मोड़ा के बॉर्डर पर यानी कुंजी कुट्टी जोलिंगपोंग और पार्वती कुंड आया और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा अल्मोड़ा को रोड कनेक्टिविटी का अवसर प्राप्त हुआ है जो सिर्फ भाजपा सरकार में हो सकता है। प्रदेश के युवाओ को खेल विभाग जल्द ही खुशखबरी देने जा रहा है।दरसअल खेल मंत्री रेखा आर्या द्वारा पूर्व में हर ब्लॉक में युवाओ के लिए एक ओपन जिम खोलने की घोषणा की गई थी ।जिसके क्रम में खेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक स्तर पर ओपन जिम को लेकर विभाग की और से प्रस्ताव बना लिया गया है।जल्द ही इसका जिओ जारी करते हुए भूमि चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए हर ब्लॉक में ओपन जिम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने आज बनभूलपुरा में हुए दंगे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की l उन्होंने बताया कि इस दंगे के दौरान बिहार निवासी प्रकाश कुमार नाम के एक व्यक्ति की भी मौत हुई थी जब पुलिस ने जांच की तो यह बात सामने आई कि दंगों में प्रकाश कुमार की हत्या नहीं हुई थी उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा सत्र को लेकर सियासत गरमा गई है। दअरसल धामी कैबिनेट ने बजट सत्र गैरसैँण में ना कराकर देहरादून में कराने का फैसला लिया है। सरकार का तर्क है कि पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों ने सत्र गैरसैंण ना कराकर देहरादून में कराने का अनुरोध किया था. जिसके बाद सरकार ने विधायकों की मांग को मानते हुए सत्र को देहरादून में कराने का फैसला लिया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने देहरादून में इसी माह के अंत में बजट सत्र करने का फैसला लिया है। हालांकि बजट सत्र कब शुरू होगा यह तय करने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के क्रम में आज उत्तराखंड सयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ो कार्यकर्ता गांधी पार्क पर इकट्ठा हुए उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति ने 22 सूत्रीय मांग पत्र के ज्ञापन को लेकर गांधी पार्क से जिला अधिकारी कार्यालय तक कुच किया। इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर अपने-अपने वक्तव्यों के माध्यम से सभी ने आलोचना की। इस दौरान एटक इंटक और सीटू यूनियन से जुड़े नेता कर्मचारी मौजूद रहे