Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Feb-2024

MP में विधानसभा में हंगामा सुरक्षाकर्मियों ने बैनर-पोस्टर छीने हंगामा सुरक्षाकर्मियों ने बैनर-पोस्टर छीने मप्र विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। प्रश्नकाल में पहले आठ सवाल महिला विधायकों ने पूछे। कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी की। सुरक्षाकर्मियों ने उनसे बैनर-पोस्टर छीन लिए। कर्नाटक के 70 किसानों को उज्जैन भेजा किसान आंदोलन के लिए दिल्ली जाना चाह रहे कर्नाटक के किसानों को मंगलवार सुबह जबरदस्ती उज्जैन लाया गया है। रेलवे स्टेशन पर किसानों ने नारेबाजी की। यहां से पुलिस सभी को वैन में शिप्रा नदी के घाट लेकर पहुंची। पुलिस - प्रशासन का प्लान किसानों को महाकाल दर्शन कराकर वापस भेजना है। डंडे और हॉकी से किया हमला वीडियो वायरल इंदौर के सिलावटपुरा इलाके में पतंग उड़ाने की बात पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष डंडे और हॉकी लेकर दूसरे पक्ष के घर पहुंचे। यहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना सोमवार की है। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आज भी हल्की बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में आज भी हल्की बारिश का अलर्ट है। सागर रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने के बाद फिर से उत्तरी हवाएं प्रदेश में आने लगेंगी। इससे कल यानी बुधवार से तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।