किसान आंदोलन के लिए दिल्ली जाना चाह रहे कर्नाटक के किसानों को मंगलवार सुबह जबरदस्ती उज्जैन लाया गया है। रेलवे स्टेशन पर किसानों ने नारेबाजी की। यहां से पुलिस सभी को वैन में शिप्रा नदी के घाट लेकर पहुंची। पुलिस - प्रशासन का प्लान किसानों को महाकाल दर्शन कराकर वापस भेजना है। ये वही किसान हैं जिन्हें भोपाल रेलवे स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन से उतार लिया गया था। उधर मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मामले में आज सुबह X पर लिखा BJP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों से इतने क्यों घबरा रहे हैं? मोदी गारंटी के अंतर्गत किसान आंदोलन समाप्त करने के लिए जो वादे किए थे पूरे नहीं हुए हैं। इसके लिए यह आंदोलन आज दिल्ली में हो रहा है। वादे पूरे करो। MSP हमारा अधिकार है लागू करो। मोदी जी आपकी गारंटी का सवाल है।