Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Feb-2024

जबलपुर धर्म संस्कृति और धरा को बचाने धर्म संकल्प पदयात्रा धर्म संस्कृति और धरा को बचाने के उद्देश्य से धर्म संकल्प पदयात्रा की शुरूआत हो गई है। यह यात्रा पौराणिक अद्भुत विद्या शोध संस्थान के संस्थापक स्वामी आकर्षण महाराज के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जा रही है। पद यात्रा की शुरूआत उमाघाट गौरीघाट से हुई जो कि अपना प्रथम पड़ाव को रामपुर गोरखपुर बस स्टेण्ड मालवीय चौक गोलबाजार रानीताल आगा चौक दमोहनाका होते हुए गोहलपुर और खजरी खिरिया बाईपास जगदीश परिसर सलैया में पहुंची। यात्रा 6 पड़ावों के माध्यम से जबलपुर से कटनी होते हुए मैहर धाम मां शारदा देवी के द्वार पहुंचेगी वहां पर मां शारदा देवी को नर्मदा जल अर्पित किया जाएगा। जबलपुर में धान खरीदी को लेकर लगातार फर्जीवाड़े के मामलें सामने आ रहें हैइसी कड़ी में वृहतकार सहकारी समिति मझौली में समिति प्रबंधक एवं अन्य पांच ऑपरेटरों के द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के चक्कर मे अपात्र किसानों के पोर्टल में नाम चढ़ा दिए वही जब जिला प्रशासन एवं खाद विभाग के द्वारा जब इसकी बारीकी से जांच की गई तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ जिसमें समिति प्रबंधक जेठूलाल जहरिया व अन्य 5 ऑपरेटरों के द्वारा ऐसे किसानो के नाम पोर्टल पर चढ़ा दिए गए जो अपात्र थेसाथ ही किसानों की खरीदी भी पोर्टल पर चढ़ा दी गईजिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा समिति प्रबंधक जेठूलाल झारिया सहित 5 ऑपरेटरो के विरुद्ध मझौली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है जबलपुर की बरेला पुलिस ने एक ऐसे कन्टेनर को पकड़ा है इस कन्टेनर मे घरेलु गैस सिलेंडर का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर बरेला पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए सम्बंधित ट्रक को रोका और कन्टेनर की तलाशी ली गयीं तो कन्टेनर मे 1150 घरेलु साइलेंडर निकले. पुलिस ने ज़ब ट्रक के 4 कन्टेनर ड्राइबर से गैस के कागज़ पूछे तो उसके पास किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे जबलपुर में एक दिन पहले एक नर्स को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। सीसीटीवी फुटेज आया सामने पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ये जान्ने की कोशिश कर रही है की आखिर उसने नर्स को गोली क्यों मारी। पुलिस का कहना है की जिस नर्स को आरोपी ने गोली उस आरोपी संदीप सोनी को रेलवे स्टेशन के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वो भागने की कोशिश कर रहा था जबलपुर के शहपुरा थाना क्षेत्र के घंसौर हनुमान मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी टक्कर के बाद धर्मेंद्र कुशवाहा और उसके 10 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पत्नी रोशनी कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जबलपुर के गोराबाजार थाने में कैंट में रहने वाले भाजपा नेता ने पुलिस को एक ज्ञापन सौपते हुए निस्पक्ष जांच के मांग कर कार्यवाही की अपील की हैजहाँ भाजपा नेता प्रमोद बेन ने पुलिस को बताया की कैंट क्वार्टर में रहने वाली महिला गीता बाई के द्वारा नॉकरी के नाम पर 5 लाख रु लेने के जो आरोप लगाए जा रहे है वह झूठे हैभाजपा नेता ने बताया की गीता बाई उनकी बुआ के लड़के रमेश बेन के साथ रिलेशनशिप में विगत 10 साल से शहपुरा में रह रही थीउनके भाई रमेश बेन कैंट कार्यालय में नॉकरी करते थेजिनका विगत दिनों देहांत हो गया