Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jan-2024

धार में बिना नंबर की कार में खींचा धार में एमए की छात्रा को कुछ युवक जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए। देर रात तक उनका पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। आसपास के थानों में भी जानकारी दी गई है।वारदात को इंदौर नाका स्थित पीजी कॉलेज के सामने बुधवार शाम अंजाम दिया गया। छात्रा एग्जाम देने के बाद दो सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान 5-6 युवक कार से आए और गेट खोलकर युवती को अंदर खींच लिया। सहेलियों ने उसे बचाने का प्रयास किया। उन्हें धक्का देकर युवकों ने गाड़ी का गेट बंदकर उसे तेजी से दौड़ा दिया। 48 दिन बाद वीरा राणा मुख्य सचिव बनीं राज्य सरकार ने 48 दिन बाद प्रदेश की प्रभारी मुख्य सचिव व 1988 बैच की आईएएस वीरा राणा को मुख्य सचिव बना दिया। उनके पास माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष का प्रभार रहेगा। इसी बैच के संजय बंदोपाध्याय को मप्र कर्मचारी चयन मंडल का अध्यक्ष पदस्थ किया गया है सरकार के इस आदेश के बाद वीरा राणा के एक्सटेंशन का रास्ता आसान हो गया है। कोचिंग में स्टूडेंट की साइलेंट अटैक से मौत इंदौर में एक स्टूडेंट की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। वो बुधवार को कोचिंग क्लास में सिर के बल बेंच पर गिर पड़ा। उसे दोस्त अस्पताल ले गए। शाम को उसे मृत घोषित कर दिया गया भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक सर्वानंद नगर में किराए से रहने वाले राजा (18) पुत्र माधव लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि राजा पीएससी की तैयारी कर रहा था। देर रात 200ABVP कार्यकर्ताओं का थाने पर प्रदर्शन इंदौर में निजी कॉलेज में छात्रा से हुई छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। 200 से ज्यादा एबीवीपी व अन्य छात्र संगठनों के कार्यकर्ता बुधवार देर रात बाणगंगा थाने पहुंचे और धरना दिया बुधवार रात करीब 10 बजे छात्र थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने उनकी शिकायत लिखने के बजाय दूसरे पक्ष के कहने पर कार्रवाई की। और छात्रों के साथ मारपीट की ठिठुरा MP; ट्रेनें 12 घंटे तक लेट फ्लाइट भी प्रभावित बर्फीली हवाओं से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर गया है। खजुराहो के दिन और रात दोनों सर्द हैं। यहां बुधवार रात का तापमान 6 डिग्री दर्ज हुआ जबकि बुधवार दिन का अधिकतम टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 12 डिग्री तक पहुंच गया। गुरुवार सुबह कोहरे की वजह से ​रतलाम दमोह खजुराहो रीवा सीधी टीकमगढ़ उमरिया में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच रही।