MP के जबलपुर स्थित शक्ति भवन में CM डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में ये फैसला लिया गया कि प्रदेश में जो किसान मिलेट्स यानि मोटे अनाज का उत्पादन करेंगे उनको प्रति किलो 10 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। डॉ. मोहन यादव सरकार इसके लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न (मिलेट्स) प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रही है। प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा कर दी जाएगी। इसका उद्देश्य मोटे अन्न के प्रति रूचि बढ़ाना है। विभाग बंटवारे के बाद इस दूसरी बैठक में 9 एजेंडों पर चर्चा कर कई फैसले लिए गए। बैठक के बाद कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा हर वर्ष रानी अवंतिका बाई लोधी और रानी दुर्गावती सम्मान दिए जाएंगे। इसके साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के अन्य फैसलों की जानकारी दी।