Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-Jan-2026

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर अंचल में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे “पूना मारगेम (पुनर्वास से पुनर्जीवन)” अभियान से प्रभावित होकर 36 इनामी समेत कुल 64 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण किया है। इन पर कुल 1 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी दंतेवाड़ा दक्षिण और पश्चिम बस्तर माड़ क्षेत्र तथा ओडिशा में सक्रिय रहे हैं। आत्मसमर्पित कैडरों में 18 महिलाएं और 45 पुरुष शामिल हैं। सभी माओवादियों ने डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में सरेंडर किया। प्रशासन ने इसे नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया है। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भालुकोंनहा गांव में एक नीम के पेड़ से सफेद तरल निकलने की घटना से सनसनी फैल गई है। ग्रामीण इसे देवी मां का चमत्कार मानकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और तरल को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद दूर-दराज से लोग मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं जानकार इसे प्राकृतिक कारण बताते हुए बिना जांच तरल सेवन से स्वास्थ्य जोखिम की चेतावनी दे रहे हैं