अंतर्राष्ट्रीय
भोपाल में फर्जी अस्पतालों के मकड़जाल और स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती के खिलाफ NSUI उपाध्यक्ष रवि परमार ने मोर्चा खोल दिया है। परमार ने हबीबगंज थाने पहुंचकर CMHO डॉ. मनीष शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि शहर में 10 से ज्यादा शिकायतों के बावजूद फर्जी अस्पतालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। परमार ने कहा कि जिन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए उनके साथ CMHO साहब रोज चाय-कॉफी का आनंद ले रहे हैं। मरीजों की जान से खिलवाड़ और अफसरों की तानाशाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।