क्षेत्रीय
बिलासपुर और राजनांदगांव न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद राजधानी रायपुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिसर में भी पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन तलाशी ले रही है। लोगों के सामान की जांच के साथ-साथ वकालत करने वाले अधिवक्ताओं को भी इस प्रक्रिया से अलग नहीं रखा गया है। सभी को सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है। न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है