गृह सचिव के आश्वासन देने पर चालकों ने ली हड़ताल वापस करंट लगाकर तेंदुआ का किया शिकार जिम्मेदार मौन देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री फूले की मनाई 193 वीं जयंती केन्द्र सरकार के नये हिट एंड रन कानून के विरोध में जिले सहित पूरे देश में चल रही बस और ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर की हड़ताल मंगलवार की रात से स्थगित हो गई है। जिससे बुधवार की सुबह से वाहनों के थमे पहिये सडक़ पर दौडऩे लगे है। ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट संगठन के पदाधिकारियों की केन्द्र सरकार के साथ हुई बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव ने अभी नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं करने और नया एक्ट धारा ३०६ (२) को लागू करने से पहले मोटर ट्रांसपोर्ट संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर उसमें संशोधन करने का आश्वासन देने पर चालकों ने हड़ताल वापस लेते हुये बुधवार से वाहन का परिचालन प्रारंभ कर दिया है जिससे आमजनों सहित बस ट्रक मालिकों को भी राहत मिली है। जिले में नही थम रहा वन्य प्राणियों का शिकार लामता बालाघाट जिले में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं। बालाघाट जिले के वन विभाग के वन विकास निगम के लामता परिक्षेत्र के अंतर्गत पाद्रीगंज सर्किल में एक तेंदुआ का शिकारियों ने करंट लगाकर शिकार करने का मामला सामने आया हैं। जिसका वन विकास निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया बता दें कि 2 जनवरी को वन विकास निगम के लामता गश्ती टीम के कर्मचारी गश्ती के दौरान पाद्रीगंज बीट में एक तेंदुआ मृत पाया गया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ की मौत करंट लगने से हुईं हैं लेकिन तेंदुआ के सभी अंग सुरक्षित होने के कारण डॉग स्क्वायड की सहायता से वन विभाग के द्वारा एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाने वाली देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले की १९३ वीं जयंती ३ जनवरी को शहर मु यालय सहित जिले भर में हर्षोल्लास से धूमधाम के साथ मनाई गई। शहर मु यालय में महिला प्रकोष्ठ एवं फूले विचार प्रकोष्ठ जिला मरार माली समाज के संयुक्त तत्वाधान में माता सावित्रीफूले की क्रांति ज्योति माता सावित्री फूले कन्या छात्रावास बूढ़ी बालाघाट में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल माता सावित्री फूले कन्या छात्रावास से शहर में रैली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। तत्पश्चात दोपहर ३ बजे से प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने माता सावित्रीबाई फूले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा समाज उत्थान के लिये किये गये कार्यो की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी व मरार माली समाज के लोग उपस्थित रहे। शहर मु यालय के बस स्टैण्ड स्थित नाग मंदिर के समीप बुधवार की दोपहर करीब २ बजे कार की टक्कर से एक अज्ञात वृद्धा की चोट आने से अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। मामला संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका शहर में घूमकर मांगकर अपना जीवन व्यतीत करती थी। जो बुधवार की दोपहर करीब २ बजे बस स्टैण्ड में नागमंदिर के समीप सडक़ पार कर रही थी अचानक एक कार से टकरा गई। जिसे चोट आने पर स्थानीयजनों की मदद से उसी कार से वृद्धा को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत होना बताया।