Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Jan-2024

पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बुधनी के शाहगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पद तो आ-जा सकते हैं लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता। शिवराज ने कहा कि कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है लेकिन जरूर किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। शिवराज बोले चिंता मत करना मेरी जिंदगी आपके लिए जनता जनार्दन के लिए मेरी बहनों के लिए हैं मेरे बेटे-बेटियों के लिए है। इस धरती पर इसलिए आया हूं कि तुम्हारी जिंदगी में कोई तकलीफ नहीं रहने दूंगा। तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।