मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लोगों को घर-घर जाकर पीले चावल दे रहे हैं । दरअसल 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया है इसके पहले लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है । इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 72 में जा पहुंचे । जहां उन्होंने सबसे पहले मां शेरावाली की विशेष पूजा अर्चना की और इसके बाद सर पर कलश रखकर अक्षत कलश यात्रा निकाली इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश की नवनियुक्त पर्यटन मंत्री और गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद रहीं । मंत्री कृष्णा गौर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल दिए और भगवान राम के स्टीकर देकर लोगों से कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की ।