1. ड्रायवरों की हड़ताल से बिगड़े रहे हालात हिट एंड रन कानून के विरोध में नए साल के पहले दिन शुरू हुई ड्राइवर की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। जिले के अंदर और बाहरी मार्ग पर जाने वाली बस ट्रकों के पहिए थमे रहे। मंगलवार को सब्जी मंड़ी के आटो चालक संघ भी हड़ताल कर दिया। शहर की सडक़ों पर ऑटो रिक्शा तकरीबन बंद ही नज़र आए इससे कामकाज के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ा है एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले लोगों की भी हड़ताल की वजह से मुसीबत का सामना करना पड़ा। बस-ट्रक चालक-परिचालकों द्वारा कई क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों पर चक्काजाम किया गया वहीं आरटीओ वाहन चालकों की हड़ताल समाप्त कराने के लिए बस और ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें कानून की जानकारी देते हुए समझाईश दे रहा है। 2. अंजुमन कॉम्प्लेक्स की निगम ने कि नपाई आज नगर निगम अमला ओर नूजल द्वारा आयुक्त के निर्देश पर अंजुमन कांप्लेक्स की नपाई की गई कुछ दिन पहले काम्प्लेक्स को निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद आज निगम अमला अपने दल के साथ काम्प्लेक्स की नपाई करने पहुंचा। 3. दोपहिया वाहन से अवैध शराब की सप्लाई करते पकडाया युवक कल देर रात एक्टिवा से शराब की सप्लाई करते एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जानकारी के अनुसार मोहखेड़ थाना क्षेत्र में सारँगबिहरी का रहने वाला अंकित सोनी ने सत्कार होटल में शराब की सप्लाई के लिए कमरा किराए से ले रखा था जिसके बाद एक्टिवा से सफेद बोरी में बड़ी मात्रा में शराब लेकर परासिया रोड से शहर में आ रहा था तभी आरोपी अंकित जेल बगीचा के पास पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के पास से अंग्रेजी और देशी शराब की 34 लीटर की 24850 की शराब और जुपिटर गाड़ी जप्त की गई। 4. कल मंडी में नही होगी नीलामी हिट एंड रन केस में हड़ताल का असर अब मंडीयो में भी देखने को मिलेगा जहां एक तरफ ड्राइवरों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है वहीं आज गुरैया मंडी में अनाज व्यापारी संघ ने निर्णय लिया है कि 3 जनवरी को परिवहन सामान्य होते तक मंडी में नीलामी का कार्य बंद रखा जाएगा। 5. कलेक्ट्रेट में सुनी गई 73 आवेदकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 73 आवेदकों की समस्यायें सुनी। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने सीमाकंन व बंटवारा करने आवासीय पट्टा प्रदाय करने अवैध कब्जा हटाने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने पारिवारिक पेंशन दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये जिसके बाद अतिरिक्त कलेक्टर ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। 6. वनों की कटाई के विरोध में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन छत्तीसगढ़ हसदेव में हो रही वनों की कटाई के खिलाफ गोंडवाना स्टूडेन्ट यूनियन एवं जय भीम सामाजिक संगठन ने रानी दुर्गावती चौक से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यूनियन एवं संगठन के सदस्यों ने बताया कि हसदेव के वनों में 82 प्रकार के पक्षियों की प्रजाति एवं 167 प्रकार की वनस्पतियां हैं यह हसदेव नदी का प्रभाव क्षेत्र होने के साथ-साथ जैव विविधता का क्षेत्र है और हाथियों का घर है और जंगल में गोंड आदिवासियों का निवास है साथ ही जड़ी-बूटी का भी जंगल है जहां से आदिवासी अपना जीवन यापन करते हैं। जिसके लिए हो रही अवैध कटाई को रोकने की मांग की गयी। 7. विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कल से होंगे शिविर आयोजित मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत भारत सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु 3 जनवरी से 7 जनवरी तक शहर के विभिन्न हिस्सों में शिविरो का आयोजन किया जाना है जिस पर निगम सभाकक्ष में आज नोडल अधिकारी उपायुक्त ईश्वर सिंह चंदेली एवं कमलेश निरगुडकर ने यात्रा में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक में तैयारियो की समीक्षा की। शिविर में आयुष्मान भारत पीएम स्वनिधि योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण पीएम आवास योजना जैसे विभिन्न विषयों पर शिविर का आयोजन किया जाना है। 8. जहां चूक हुई है उस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर सुधार करें - नितिन तिवारी आज भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बनती साहू ने सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आव्हान करते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव परिणामों की बूथ स्तर पर समीक्षा करें और जहां चूक हुई है उस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर सुधार करें। 9. नगर पालिक निगम में आयोजित कि गयी जनसुनवाई आज कार्यालय अधीक्षक मोहन नागदेव द्वारा नगर निगम में जनसुनवाई की गई जिसमें लोगो की समस्या को सुना गया जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। वहीं जनसुनवाई मे अतिक्रमण सफाई वाटर सप्लाई सम्बंधित दो आवेदन प्राप्त हुआ जिसका निराकरण जल्द किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 10. नए वर्ष के कलेंडर का कलेक्टर ने किया विमोचन मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ स्वस्थ विभाग प्रकोष्ठ जिला शाखा द्वारा नए वर्ष का कलेंडर का विमोचन कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर मनोज पुष्प की उपस्थिति में किया गया इस दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 11. नववर्ष मिलन समारोह का कोर्ट परिसर में हुआ आयोजन जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आज नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।